मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- गोपालकों से दूध खरीदने पर बोनस देगी सरकार


जबलपुर। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार गोपालकों से दूध खरीदने पर बोनस देगी। उन्होंने अदिवासी अंचल उमरिया, मंडला व सिवनी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

कांग्रेस को आदिवासी से छल करने वाली पार्टी

सिवनी के घंसौर में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जैसे गेहूं उपार्जन में किसानों को बोनस दिया जाता है उसी तरह गो-पालकों से दूध खरीदने पर बोनस दिया जाएगा। गो पालकों से दूध खरीदी सहकारी समितियों के माध्यम से की जानी है। मंडला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुटास में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को आदिवासी से छल करने वाली पार्टी बताया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट लेकर आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाकर सिद्ध कर दिया है कि हमारी सरकार ने जनजातीय समाज के कल्याण और सम्मान के लिए काम किए हैं।

नकुलनाथ पर साधा निशाना

उमरिया में मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक कमलेश शाह गोंड समाज के राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जब तक वह कांग्रेस पार्टी में रहे हैं तब वह उनके लिए अच्छे थे लेकिन आज जब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं तब वह बुरे हो गए हैं।

आदिवासी नेता शाह को गाली देकर आदिवासी समाज का अपमान किया गया है। सीएम ने डिंडौरी में रोड शो भी किया। इस दौरान चुनाव के बाद डिंडौरी में आयुर्वेदिक कालेज खोलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान तमाम लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल