नगर पालिका, टी एम पब्लिक स्कूल व टाउन हाल के बूथों का डीएम ने किया निरीक्षण,बूथों पर सारी सुविधा जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश


 

सुनील शर्मा

 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

    उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत टी0एम0 पब्लिक स्कूल, नगर पालिका उरई व टॉउन हाल में बने बुथों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनपद में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, आज निरीक्षण कर टी0एम0 पब्लिक स्कूल, नगर पालिका परिषद उरई व टॉउन हाल में बने बूथों को मॉडल बूथ बनाने के निर्देश दिए। बूथों पर की गई व्यवस्थाओं, विधुतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी, छाया, शौचालय व रैम्प आदि का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाताओं की लिए मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्त्वपूर्ण कार्य है, इस लिए सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क रहते हुए करें। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध को पूर्ण करें, ताकि मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे मतदाता जागरूक होंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल