मिहोना नगर के वैभव राठौर ने जिले एवम देश एवम प्रदेश में अपना वैभव फैलाया
सचिन शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
मिहोना नगर के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले वैभव ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया
वैभव राठौर,
मूलतः मिहोना कस्बे के रहने वाले है। पिताः केके राठौर केंद्रीय विघालय में शिक्षक है। मां अनीता राठौर, गृहिणी है। दो भाई है।वैभव ने मैकेनिकल से इंजीनियरिंग की है। वैभव का कहना है कि सेल्फ स्टडी से पढ़ाई की है। नियमित दिनचर्या की वजह से सफलता मिली है।
[ वर्तमान में ग्वालियर में रहते है। ग्वालियर में रहकर तैयारी की है।
Comments