रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर बोलीं हेमा मालिनी मुझे फर्क नहीं पड़ता, जनता मेरे साथ..

 


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक अप्रैल को हरियाण के कुरुक्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने के दौरान मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी पर विवादित बयान दिया था जिसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस पर मंडी से बीजेपी प्रत्याशी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर बयान दिया है. कंगना ने कहा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर कहा था कि हम एमपी और एमएलए क्यों बनाते हैं ताकि वह हमारी मांग उठा सके लेकिन… देखें वीडियो…



वीडियो साझा कर कांग्रेस पर भड़के अमित मालवीय: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोश मीडिया 'X' पर लिखा है "कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक घृणित लैंगिक टिप्पणी की है, जो न केवल हेमा मालिनी, जो एक निपुण व्यक्ति हैं, के लिए बल्कि सामान्य रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक और अपमानजनक है. अभी कुछ दिन पहले ही सुरजेवाला के सहयोगी एक अन्य भाजपा महिला नेता का 'रेट' पूछ रहे थे, और अब यह... ये है राहुल गांधी की कांग्रेस. यह स्त्री द्वेषी है और महिलाओं से घृणा करता है."

महिलाओं से नफरत करती है बीजेपी'

बीजेपी ने हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी करने के लिए रणदीप सुरजेवाला की आलोचना की है. बीजेपी का कहना है कि सुरजेवाला के बयान से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं से नफरत करती है. 

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले सुरजेवाला की पार्टी के एक नेता ने भी भाजपा की महिला नेता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. ये है राहुल गांधी की कांग्रेस जो स्त्री विरोधी और महिलाओं से नफरत करती है.

कंगना रनौत ने भी सुरजेवाला पर साधा था निशाना

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला. उन्होंने वीडियो साझा कर कहा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके सोशल मीडिया का एक्सेस कई लोगों के पास है और उनमें से ही किसी ने यह पोस्ट किया होगा. सुप्रिया ने कहा था कि जैसे ही मुझे इसकी जानकारी लगी, मैंने वह पोस्ट हटा दिया था. 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल