एसडीएम ने लापरवाही पर शिक्षकों का पांच पांच दिवस का वेतन किया राजसात
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
बीते दिनों में एसडीएम श्री यादव के द्वारा लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर स्कूल आंगनबाड़ियों एवं अन्य संस्थाओं के औचक निरीक्षण किया जा रहे हैं जिसके क्रम में एसडीएम के द्वारा बीते दिवसों में मशेरन हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया था जहां स्कूल मे कुल पदस्थ 07 में से चार शिक्षक बिहारी शिवहरे, प्रमोद गुप्ता , अमिता गुप्ता एवं अतिथि शिक्षक शिव सिंह गुप्ता बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत जबाबों पर एसडीएम के द्वारा असहमति व्यक्त करते हुए उक्त चारों शिक्षकों का 05-05 दिवस का वेतन माह अप्रैल का राजसात करने के निर्देश संबंधित संकुल प्रभारी को दिए हैं ।
अनुविभागीय दंडाधिकारी ने सभी अनुभाग स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया है कि वह अपनी अपनी संस्थाओं के सुचारू संचालन एवं बेहतर क्रियान्वयन पर ध्यान दें किसी भी कर्मचारी और अधिकारी के द्वारा की गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जावेगा शासन का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिस कार्य के लिए हम लोग हर माह तनख्वाह पाते हैं अतः इस मार्ग में जो भी बाधक बनेगा उसपर पर कार्रवाई होगी।
Comments