कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?
कांग्रेस ने गोवा, मध्य प्रदेश और दादरा के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें मध्य प्रदेश के लिए तीन, गोवा के लिए दो और दादरा के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है.
कांग्रेस ने गोवा, मध्य प्रदेश और दादरा के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें मध्य प्रदेश के लिए तीन, गोवा के लिए दो और दादरा के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीतू), ग्वालियर से प्रवीन पाठक और खांडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं नॉर्थ गोवा सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) सीट से अजीत रामजीभाई माहला चुनाव लड़ेंगे.
Comments