एसपी की सख्त कार्यवाही से थानों में हड़कंप मचा गांजे के मामले में एस आई को रिश्वत लेना पड़ा महंगा


 

अजय राज केवट माही 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश

चौकी प्रभारी व दो जवान सहित एक सैनिक सस्पेंडः 

बुजुर्ग को पकड़कर 5 बोतल शराब का झूठा केस बनाया, 90 हजार की ली थी रिश्वत

राजगढ़ सारंगपुर।।पुलिस थाना सारंगपुर की पड़ाना चौकी के एसआई व दो जवान सहित एक सैनिक को रिश्वत के आरोप व झुठा प्रकरण दर्ज करने के आरोप में राजगढ़ जिले के तेज तर्राट नवागत एसपी आदित्य मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी व जवानों द्वारा कंरोंदी गांव के एक बुजुर्ग को गांजा पीते हुए पकड़कर 5 लीटर शराब का झूठा केस बनाकर डरा धमकाकर 90 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप था। बुजुर्ग ने इस मामले की शिकायत मंत्री गौतम टेटवाल सहित एसपी आदित्य मिश्रा को की थी।



गुरुवार को सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी आदित्य मिश्रा ने जांच के बाद आसारेटा करोंदी निवासी मानसिंह परमार की शिकायत पर पड़ाना चौकी प्रभारी एसआई विष्णु मीणा सहित दो अन्य पुलिसकर्मी और एक सैनिक को लाइन हाजिर किया गया है।

ये था पूरा मामला

शिकायतकर्ता मानसिंह परमार ने बताया कि कभी कभी मंदिरों पर आए साधु संन्यासी के साथ गांजा पीने का शौक है। एक दिन में गांजा पी रहा था, उसी समय एसआई विष्णु मीणा और उनके स्टाफ ने एक चिलम भर गांजे की पुड़िया के साथ पकड़ लिया था। चूंकि गांजा पीना कोई अपराध नहीं लेकिन मुझे डराया धमकाया गया और एसआई मिणा ने डरा-धमकाकर 90 हजार रुपए मांगे जो मजबूरन मुझे देना पड़े। फिर भी एसआई मीणा ने 5 लीटर शराब का झूठा केस मुझ पर बना दिया।जिसकी शिकायत मंत्री गौतम टेटवाल से की तो उन्होंने पुलिस को फटकार लगाई। उसके बाद करीब एक महीने बाद पुलिस ने 90 हजार रुपए वापस कर दिए।

लेकिन कार्रवाई नहीं होने से मामले की शिकायत एसपी राजगढ़ से की थी। जांच के बाद एसपी आदित्य मिश्रा ने पड़ाना चौकी प्रभारी एसआई विष्णु मीणा सहित सैनिक हीरालाल, पुलिसकर्मी श्यामशंकर पासी और विनोद नायक को निलंबित कर दिया है।

काफी समय बाद इस तरह की सख्त कार्रवाई से जिले भर के थानों में हड़कंप मच गया है। अब ऐसा लग रहा है कि वास्तव में राजगढ़ जिले में ऐसे सख्त कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की अति आवश्यकता नजर आ रही है ऐसी कार्रवाई से निर्दोष व्यक्तियों पर अब शायद झूठे प्रकरण नहीं बनेंगे ऐसी जनता की सोच नजर आ रही है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल