कालापीपल पुलिस को मिली सफलता गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
संवादाता विरेंद्र राजपूत
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल
कालापीपल पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ 02 किलो ग्राम गांजा कीमती करीबन 40000 रूपये (चालीस हजार रूपये) का बरामद किया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्रीमान यशपालसिंह राजपूत द्वारा लगातार क्षेत्र में सकिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाही के निर्देश दिये जा रहे थे। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान टी० एस० बघेल श्रीमान एसडीओपी महोदय शुजालपुर श्री पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के निर्देशन में थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाही हेतु कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 12.04.2024 को मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति भैसाया गढ़ा गांव से भेसाया गढा जोड तरफ एक प्लास्टिक के झोले में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा से भेसाया गढ़ा | जोड पर पहुच कर देखा। एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा। जो पुलिस को देखकर डड़वड़ा कर भागने लगे। जिसे फोर्स व पंचान की मदद से पकड़ा। जिसके नाम पता पूछते उसने अपना नाम ठाकुर प्रसाद पिता देवीसिंह मेवाडा उम्र 55 साल निवासी भेसाया गढा का होना बताया जिससे प्राप्त मुखबीर सूचना के संबंध में पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले प्लास्टिक के झोले की तलाशी ली गयी। जिसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । उक्त गांजा का वजन करते 02 किलो ग्राम निकला जो कीमती करीबन 40000 हजार रूपये के जप्त किये गये। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत उप निरीक्षक रवि भण्डारी प्रचार विवेक गोस्वामी, प्राआर विशाल पटेल. प्रआर करण वर्मा आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादूव
आरक्षक शिवपाल, आरक्षक सुमित | पटेल की मुख्य भूमिका रही
Labels: अपराध
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home