कांग्रेस छोड़कर फिर भाजपा में शामिल पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह, सीएम ने दिलाई सदस्यता
मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। बता दें कि सोमवार को सबलगढ़ विधानसभा के गांव मामचोन में सीएम मोहन यादव विशाल आम सभा करने पहुंचे तो मंच पर अजब सिंह कुशवाह भी थे। उन्हें मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भाजपा का पटका डालकर सदस्यता दिलाई।
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह का दल बदल का पुराना रिकार्ड है। सबसे पहले वे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में थे और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए और चुनाव भी लड़े, लेकिन 2018 में जब बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे नाराज होकर कांग्रेस में चले गए थे। वे कांग्रेस से चुनाव लड़े और विधायक बन गए। इसके बाद विधानसभा चुनाव 2023 में एक बार फिर कांग्रेस से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए थे।
तीन-तीन पार्टियों में रह चुके अजब सिंह कुशवाह सोमवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि मुरैना जिले में कुशवाह समुदाय बहुसंख्यक है, इसलिए राजनीतिक दलों ने कुशवाह समुदाय को महत्व देना शरू कर दिया है।
धोखाधड़ी में फंस चुके हैं अजब सिंह
इससे पहले पिछले साल अजब सिंह कुशवाह इसलिए भी चर्चाओं में आ गए थे, तब ग्वालियर जिला अदालत की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुरैना के सुमावली क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रहे अजब सिंह कुशवाह धोखाधड़ी के आरोपों से घिरे थे और कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। अजब सिंह के खिलाफ जमीन से संबंधित दो और मामले महाराजपुरा और मुरार थाने में दर्ज हैं। इन पर अभी फैसला आना बाकी है।