नरोत्तम मिश्रा का जीतू पटवारी पर पलटवार, बोले- उनका स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का

 


भोपाल।बीजेपी में कराई गई जॉइनिंग की आंकड़ों को लेकर अब पक्ष-विपक्ष में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक दिन पहले बीजेपी के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए, तो अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जॉइनिंग कमेटी के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'बीजेपी ने सिर्फ 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर 47179 बूथ पर 2 लाख 82 हजार 242 नेताओं की एंट्री कराई है. जबकि वह कह रहे हैं कि सिर्फ 336 ही कांग्रेस से गए. यदि इसके बारे में भी कमलनाथ से ही बात कर लेते तो वहीं उन्हें सही आंकड़ा बता देते, क्योंकि इतनी संख्या में कांग्रेसियों को गाड़ियों में भरकर दीपक सक्सेना ही लेकर आए थे.'

राहुल को हिंदी जीतू को गिनती समझ नहीं आती

पूर्व मंत्री व बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 'जीतू पटवारी कह रहे हैं कि सिर्फ 336 नेता ही कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं. अब अगर वह कमलनाथ से पूछ लेते तो वह करेक्ट कर देते कि छिंदवाड़ा से कितने लोग बीजेपी में गए हैं, लेकिन जीतू पटवारी तो एकला चलो की नीति पर चलते हैं. बीजेपी में कितने लोग आए हैं, इसकी हमारे पास विधानसभा वार एक-एक सूची उपलब्ध है. जीतू पटवारी जब से अध्यक्ष बने हैं. कांग्रेस में भगदड़ मची है और ऐसी स्थिति है कि कांग्रेस में एक भी नेता रुक नहीं रहा.6 अप्रैल बीजेपी में जॉइनिंग की आखिरी तारीख नहीं थी, यह क्रम लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने जितना आंकड़ा बताया है. इतनी संख्या मैं तो कांग्रेस विधायक पूर्व विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जीतू पटवारी का स्वभाव ही झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है. दरअसल जीतू पटवारी उन राहुल गांधी के चेले हैं, जिन्हें हिंदी नहीं आती और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती.'


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल