कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, मनोज तिवारी के खिलाफ ताल ठोकेंगे कन्हैया
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की लगातार घोषणा की जा रही है. रविवार को 10 और नाम घोषित किए गए. दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के तहत मिले 3 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. कन्हैया कुमार, उदित राज, जेपी अग्रवाल को दिल्ली की तीन सीटों पर पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है. कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से होगा. वहीं चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से उदित राज को उम्मीदवार बनाया गया है.
चरनजीत सिंह चन्नी को मिला जालंधर से टिकट
दिल्ली की तीन सीटों के अलावा पंजाब की अमृतसर सीट से पार्टी की तरफ से गुरजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. फतेहगढ़ साहब से अमर सिंह, भटिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरुर से सुखपाल सिंह खैरा, पटियाला से धर्मवीर गांधी और इलाहाबाद सीट से उज्जवल रेवती रमन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदवार
2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने इस बार छह सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. सिर्फ मनोज तिवारी को पार्टी ने इसबार भी टिकट दिया है. बाकी सबके टिकट कटे हैं.
बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है.
Comments