ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक तैयारी शीघ्र करें -कलेक्टर: लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा कर नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
भिण्ड,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने चुनाव कार्य में संलग्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें और चेक लिस्ट के अनुसार सौंपे गए चुनाव कार्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत पीएचई, समस्त सीईओ जनपद एवं सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि गर्मी के मौसम में किन गांवों और शहरी क्षेत्र के वार्डों में पेयजल संकट गहराने की आशंका रहती है। ऐसे स्थानों को चिह्नित करते हुए वहां पर पेयजल की समस्या का निराकरण करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें और अभी से तैयारी शुरू करें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक-एक मजरे टोले का सर्वे कराकर यह पता लगाएं कि ग्रीष्म ऋतु में कहां-कहां पेयजल संकट हो सकता है और यहां रहने वाले ग्रामीणों के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, सुनिश्चित करें कि गर्मी के मौसम में आमजन को पेयजल की किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।