कांग्रेस को फिर बड़ा झटका : गंभीर आरोप लगाते हुए दिग्गज नेता भाजपा में शामिल
रतलाम । जिले में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल व कांग्रेस आइटी सेल के प्रदेश सचिव शुभम पटेल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।दोनों नेता बुधवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय व भाजपा नेता प्रवीण सोनी के साथ उज्जैन पहुंचे और मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से मुलाकात कर उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।सीएम मोहन ने पार्टी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश पटेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ठेकेदारी में चल रही है पार्टी- कैलाश पटेल
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने कांग्रेस में काम करने वालों को नजरअंदाज कर दलालों को जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस को ठेकेदारी प्रथा से चलाया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस के और भी नेता हैं जो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. कैलाश पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस अधिकारियों पर नहीं बल्कि ठेकेदारी पर चल रही है. कांग्रेस में काम करने वालों को तवज्जो नहीं मिल रही है.
महेंद्र कटारिया भाजपा में शामिल होने पर जताई हैरानी
इधर, रतलाम जिला शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर हैरानी जताई और कहा कि कांग्रेस ने सभी को महत्व दिया लेकिन भाजपा लगातार प्रलोभन और दबाव से सभी को भाजपा में शामिल कर रही है.
चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. 9 अप्रैल को सुमावली विधानसभा से पूर्व विधायक और कद्दावर नेता अजब सिंह कुशवाहा अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. अजब सिंह कुशवाहा का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में कुशवाह समाज की बड़ी संख्या है.