भारत आतंकियों को मारने के लिए पाकिस्‍तान में भी घुसेगा, अगर..." : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 


नई दिल्ली: आतंकवाद को रोकने और उसे जड़ से खत्म करने के लिए भारत हमेशा से सबसे आगे खड़ा रहा है। हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकवादी भागकर पाकिस्तान में छिपेगा तो हम उसे घुसकर मारेंगे। दरअसल ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने एक रिपोर्ट छापी है। जिसमें दावा किया गया कि भारत ने पिछले कुछ साले में पाकिस्तान में 20 आतंकियों को मार गिराया है। जब इस रिपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश से कोई भी आतंकी भारत को डिस्टर्ब करने की कोशिश भी करता है तो उसका हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। अगर वो भागकर पाकिस्तान में भी छिप जाएगा तो हम उसे पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे।

अब दुश्मन को भी पता है, नया भारत घर में घुसकर मारता है: PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राजस्थान के चूरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, 'इससे पहले जब 26 फरवरी, 2019 को यहां आया था तो उसी समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. तब चूरू की धरती से मैंने जो शब्द कहे थे, फिर एक बार वीरों की इस धरती से मेरे उन भावों को मैं दौहराता हूं. तब मैंने कहा था… सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने नहीं दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा... मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीष नहीं झुकने दूंगा. आज हमने अपनी सेनाओं को सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट दे दी है. अब दुश्मन को भी पता है कि यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है

भारत को आंख दिखाने वालों की खैर नहीं

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ- साफ कह दिया कि पाकिस्तान भी अब हमारी ताकत को समझने लगा है। हमने कभी भी किसी भी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही किसी की एक इंच जमीन भी नहीं ली है लेकिन उसके बाद भी अगर कोई आंख दिखाएगा तो उसकी खैर नहीं होगी।

POK भारत का अभिन्न अंग

पाकिस्तान तो दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग था है और हमेशा रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पीओके में रहने वाले लोग भी भारत में विलय करना चाहते हैं। इसके लिए वहां पर खूब प्रदर्शन हुए थे। आश्वस्त रहें कि पीओके के लिए खुद मांग करेंगे कि वो भारत के साथ रहें।


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल