Featured Post

गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह एवं उनके पुत्र रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस 18 सितम्बर 1858 पर विशेष

Image
________________________ *मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार एवं पौता शहीद वीर मनीराम जी चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश* ________________________ वह समय कैसा होगा जब अंग्रेजों द्वारा हमारे देश के राजा, महाराज और उनके सेनापति सहित महलों में सेवादारों पर भी जुल्म, ज्यदती अन्याय की पराकाष्ठा चरम पर थी। असहाय जनता को भी नहीं बख्सा जा रहा था।  सन 1857 में जबलपुर अंग्रेजी सेना में तैनात अंग्रेजों की 52 वीं रेजीमेंट का कमांडर क्लार्क यह इतना क्रूर था कि वह छोटे राजाओं, जमीदारों एवं जनता पर बहुत अन्याय व अत्याचार कर रहा था। उसका इतना बोलबाला था कि उसने जबलपुर को अंग्रेजों का मुख्य केन्द्रीय अड्डा बना लिया था। जो कि गुप्त जेल, गुप्त बंदी गृह और तरह तरह के अड्डे बना लिये थे, जहां पर उसके एक इशारे मात्र पर किसी की भी जान ले ली जाती थी। जिसके अत्याचार के खिलाफ गोंडवाना के राजा शंकर शाह ने उसका विरोध करने का निर्णय लिया। तथा अपनी सेना को सचेत किया कि अंग्रज कभी भी जनता पर हमला कर सकते है। किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है, मैं सबसे पहले उनका मुकाबला करुंगा।  गोंड राजा हमेशा निर्भिक थे, मौका पा

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें निर्भय होकर करें मतदान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतदाताओं से की अपील

 


सत्य नारायण सेन

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए लोकसभा निर्वाचन-2024 के विभिन्न चरणों में मतदान जरूर करने का आह्वान किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि 19 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर निर्भय होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि मतदाता समृद्ध लोकतांत्रिक परम्पराओं के संवाहक हैं। मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। मतदान से लोकतांत्रिक परम्परा को अधिक समृद्ध बनाने, संवैधानिक कर्तव्य निभाने का एक और अवसर मिला है।

श्री राजन ने कहा है कि लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण सोपान है। उन्होंने राज्य के प्रत्येक मतदाता से स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान अवश्य करने की अपील की है। श्री राजन ने कहा है कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

श्री राजन ने कहा है कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सहज, सुगम और समावेशी बनाने के लिये 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी गयी हैं। "सक्षम एप" से दिव्यांग मतदाता अपने लिये व्हील चेयर या अन्य जरूरी सहायक उपकरण के लिये अनुरोध कर सकते हैं। बुजुर्गों को कतार में न लगना पड़े, इसके लिए उन्हे पहले मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। सभी मतदान केंद्रों में छाया एवं पीने के लिए ठंडा पानी, दवा आदि की समुचित व्यवस्थायें की गई हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल