पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरें कमलनाथ के खिलाफ करेगी प्रचारः निशा बोली, जिन्होंने मुझे घर बैठाया उनको मैं घर बैठाउंगी
मध्य प्रदेश के बैतूल की पूर्व कलेक्टर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। लोकसभा का टिकट ना मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है।
निशा बांगरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और शाम को कमलनाथ से बदला लेने के लिए छिंदवाड़ा पहुंच गई। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ ने मुझे घर बिठाने का काम किया है। अब मैं श्री कमलनाथ और उनके सुपुत्र श्री नकुलनाथ को घर बिठाने का काम करूंगी। निशा बांगरे ने, जय भीम जय भारत के नारे के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में ही मुझे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी। कमलनाथ ने मुझे धोखा दिया है। मुझसे बात भी नहीं की और मंच से ऐलान कर दिया कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी। फिर मुझे कहा कि लोकसभा का टिकट देंगे लेकिन वह भी नहीं दिया। अब मैं छिंदवाड़ा में अपने समाज के लोगों को इनकी असलियत बताऊंगी। छिंदवाड़ा में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों में और समाज के बीच में जाकर लोगों को बताऊंगी कि किस प्रकार बाबा साहब अंबेडकर से लेकर निशा बांगरे तक सबके साथ अन्याय किया गया है।अब कमलनाथ और नकुलनाथ को घर बिठाने का समय आ गया है।छिंदवाड़ा में बांगरे ने तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें टिकट न देकर दलित महिलाओं का अपमान किया। बांगरे ने दावा किया कि कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में किसी विधानसभा सीट से किसी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि लोग आगामी चुनाव में कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुलनाथ की हार सुनिश्चित करेंगे।बांगरे ने कहा कि मैं अगले चार दिन तक नकुलनाथ के खिलाफ प्रचार करूंगी। मैं छिंदवाड़ा में कांग्रेस में शामिल हुई और इस्तीफा देने भी यहां आयी हूं। मैं डॉ. आंबेडकर की विचारधारा का प्रसार करती रहूंगी। बांगरे ने जनवरी में राज्य सरकार को पत्र लिखकर उन्हें सेवा में बहाल करने का अनुरोध किया था।
Labels: राजनीती
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home