कांग्रेस की सूची: मुकेश धनगर होंगे मथुरा से उम्मीदवार, सीतापुर में बदला प्रत्याशी, नकुल दुबे का नाम वापस

 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों मथुरा और सीतापुर पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. कांग्रेस ने मथुरा सीट पर मुकेश धनगर को टिकट दिया है. वहीं सीतापुर में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए राकेश राठौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मथुरा से पहले बॉक्सर विजेंदर को उम्मीदवार बनाने की संभावना थी लेकिन आज 3 अप्रैल (बुधवार) को ही वह बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं सीतापुर में कांग्रेस ने नकुल दूबे की जगह राकेश राठौड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यूपी में कांग्रेस को अभी अमेठी, रायबरेली और प्रयागराज सीट पर उम्मीदवार का एलान करना है.

मथुरा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश धनगर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के सामने चुनावी मैदान में होंगे. हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा सीट से चुनाव लड़ेंगी, पिछले दो चुनावों में हेमा मालिनी ने मथुरा सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौड़ का सीतापुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेश वर्मा से चुनावी से मुकाबला होगा. राजेश वर्मा पिछले दो चुनावों 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं फिर एक बार बीजेपी ने राजेश वर्मा पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटों पर कांग्रेस सपा को समर्थन करेगी. कांग्रेस ने साल 2019 में अकेले चुनाव लड़ा और यूपी की एक सीट रायबरेली पर ही पार्टी को जीत मिली थी. वहीं इस बार सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार का चयन नहीं कर पा रही है. 



Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल