बाबा साहब के दिए हुए संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुटता से आगे आएं - डॉ आनंद अहिरवार
Prakhar news views express sagar
भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर जिला ग्रामीण कांग्रेस ने माल्यार्पण कर कृतज्ञता ज्ञापित की
सागर/ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाज और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर उन्हें नमन करने पहुंचे जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस इस देश से संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं। आज हम सब की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब के दिए हुए संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुटता से आगे आएं। और संकल्प ले की संविधान विरोधी तत्वों के मनसूबों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, डॉ संदीप सबलोक, हीरालाल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, टीकाराम दीवान, हरीशचंद्र सोनवार महेंद्र चौधरी, रवि अहिरवार, शिवलाल अहिरवार, रूपसीग जाटव, श्रीमति माधवी चौधरी, लोकमन चौधरी, डॉ धमेन्द्र चौधरी, सुदाम अहिरवार, हुकुमसिंह जाट केदार मासाब हिन्दुमसिंह, संदीप तिवारी परमानंद, नीरज चौरे गंगाराम अहिरवार, महेन्द्र पीएन अहिरवार, डॉ राजकुमार अहिरवार समेत बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
Comments