प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ : जगत प्रकाश नड्डा
अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश
--------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बार मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा। पूरे देश में “अबकी बार 400 पार“ के नारे गूंज रहे हैं।
‘एमपी’ के मन में मोदी हैं, और मोदी के मन में ‘एमपी’ है- यह केवल एक नारा नहीं हैं बल्कि प्रधानमंत्री की मध्य प्रदेश के प्रति संवेदनशीलता की परिभाषा है।
आगामी चुनावों में अपनी स्पष्ट हार से हताश होकर इंडी गठबंधन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा जीवन बेदाग़ रहा है। उनके खिलाफ लालू यादव के उस परिवार ने अपमानजनक बातें की जो पूरा का पूरा घोटालों में लिप्त है।
इंडी गठबंधन के तमाम परिवारवादी नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में हैं या बेल पर। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर है तो आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व शराब घोटाले में जेल में है। डीएमके सरकार और ममता बनर्जी सरकार तो पूरी तरह भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई है।
पहले मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन भाजपा के 20 साल के शासन में मध्य प्रदेश एक अग्रणी राज्य बन गया है। कांग्रेस जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करती है लेकिन भाजपा विकासवाद की राजनीति करती है।
कांग्रेस 40 वर्षों तक ’वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा करने में विफल रही, माननीय प्रधानमंत्री जी ने सत्ता में आते ही ’वन रैंक, वन पेंशन’ लागू कर दिया।
10 वर्ष पहले, मोबाइलों पर “मेड इन चाइना“ लिखा रहता था, लेकिन आजकल “मेड इन इंडिया“ लिखा होता है।
सीधी/छिंदवाडा 12/04/2024। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सीधी और छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने इंडी गठबंधन को परिवारवादी और भ्रष्टाचारी बताते हुए हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सीधी लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा और छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जनता का उमंग, उत्साह देखकर यह भरोसा होता है कि जनता ने मन बना लिया है-एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी और प्रचंड बहुमत से 400 पार सीट जीतेगी। मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के दौरान जनता को विश्वास हो गया था, “एमपी के मन में मोदी हैं, और मोदी के मन में एमपी है।” और अब आगामी लोकसभा चुनाव में भी जनता का भरोसा हो गया है, “मोदी के मन में देश हैं, देश के मन में मोदी है।” पहले राजनीति जाति के आधार पर होती थी, कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है, और जब सरकार किसी जाति, वर्ग और समुदाय के आधार पर रहती थी तब संपूर्ण भारत के विकास के लिए कार्य नहीं करती थी, मगर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों राजनीति की परिभाषा बदल डाली है, अब वोट बैंक की राजनीति नहीं रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।
नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन के युद्ध के बाद अमेरिका, जापान, और ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है, आईएमएफ ने इस बारे में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक ’ब्राइट स्पॉट’ है। भारत अर्थव्यवस्था में विश्व में 11वें स्थान पर था, लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाएंगे और 2027 तक भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। ऑटोमोबाइल उद्योग में, भारत ने जापान को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गया है। 10 वर्ष पहले, मोबाइलों पर “मेड इन चाइना“ लिखा जाता था, लेकिन आजकल “मेड इन इंडिया“ लिखा जाता है। भारत अब दुनिया की डिस्पेंसरी बन चुका है, और यहां सबसे सस्ती और प्रभावी दवाइयां उत्पन्न हो रहे हैं और दुनिया के अन्य देशों में निर्यात हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप 138 प्रतिशत दवाइयां उत्पादन में बढ़ोतरी हो गई है। पहले के समय में भगवान की मूर्तियां और बच्चों के खिलौने चीन से आते थे, लेकिन आज भारत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में खिलौने उत्पादन में भारत ढाई गुना बढ़ गया है। भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, हाइवे, इंटरनेट, रेलवे, और एयरवेज (भ्प्त्।) के माध्यम से पूर्वोत्तर के विकास के लिए आगे बढ़ रही है। 10 वर्षों में 1 लाख 65 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे देश में बन गया है, गांव में इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा पहुंच गई है। भारत के विकास के लिए हर दृष्टि से कार्य किया गया हैं, मध्यप्रदेश में रेलवे में 24 गुना बजट में बढ़ोतरी हो गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। कांग्रेस के शासन में पहले हर दिन पाकिस्तान से आतंकवादी आकर बम धमाके करते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान के घर में घुस कर उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। आज सुरक्षा की दृष्टि से भी हमारा देश मजबूत हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण, गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, युवा, महिला और किसान की चिंता की है और इन्हें मुख्य धारा में जोड़ा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुंच गई है। उज्ज्वला योजना के तहत माताओं बहनों को गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ 30 लाख घरों तक नल से जल पहुंच रहा है जिसमें से 55 लाख घर मध्यप्रदेश के हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया है।
नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 47 लाख पक्के मकान बने हैं, जिसमें सीधी में 2 लाख 30 हजार है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कोई भी भारत का नागरिक कच्चे मकान में नहीं रहेगा बल्कि सबको पक्का मकान आवंटित किया जाएगा। विपक्षी पार्टी के कार्यकाल में जनता अपने इलाज के लिए अपने जमीन को बेच देती थी, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने भारत के 55 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा प्रदान की जिससे गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए इलाज की व्यवस्था हुई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत, 11 करोड़ 78 लाख किसानों को केंद्र सरकार से 6000 रूपए मिलते हैं, और मध्य प्रदेश में अतिरिक्त 80 लाख किसानों को राज्य सरकार से हर चार महीने में 2000रूपए मिलते हैं, इस तरह मध्य प्रदेश में हर किसानों को प्रति वर्ष 12000 रूपए की राशि प्राप्त होती है। एमपी के मन में मोदी हैं, और मोदी के मन में एमपी है, यह केवल नारा नहीं हैं। आज मध्य प्रदेश का बजट टैक्स डिवोल्यूशन में चार गुना बढ़ा दिया है। वंदे भारत या अमृत भारत के तहत स्टेशन निर्माण में विकास को तेजी से बढ़ने का कार्य कर रही है। लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बहनों को मजबूती से आगे बढ़ने का कार्य कर रहे है। श्री नड्डा ने कहा आचार संहिता लगने से पहले सिंचाई की योजना के अंतर्गत 1000 रूपए करोड़ रुपए मध्य प्रदेश को प्रदान कर दिए गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा घमंडिया गठबंधन के नेताओं को आगामी चुनावों में अपनी स्पष्ट हार से हताशा के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का सहारा लेना पड़ रहा है। राजद नेता और लालू यादव की बेटी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें कहा है कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जेल भेज देंगे। श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री और 12 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में ईमानदारी के साथ कार्य किया है, भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है उन पर। इसके बावजूद मीसा भारती ने उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। लालू यादव और राबड़ी देवी जमानत पर हैं। इनके ऊपर चारा घोटाले और नौकरी के बदले जमीन घोटाले जैसे कई मामले चल रहे हैं। इसके बावजूद मीसा भारती देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। “एक पंख वाले पक्षी एक साथ झुंड में आते हैं,“- ऐसा ही हाल इंडी गठबंधन के नेताओं का है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, सशस्त्र बलों के लिए वन रैंक वन पेंशन की लंबे समय से चली आ रही मांग, जिसे पिछली सरकारों ने नजरअंदाज कर दिया था, उनके कार्यकाल के दूसरे वर्ष में लागू किया गया था। श्री नड्डा ने कहा कि छिंदवाड़ा में विकास की दृष्टि से नए-नए आयाम स्थापित हुए है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छिंदवाड़ा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं, चावल और 1 किलो दाल निःशुल्क प्रदान करने का कार्य किया है जिसके द्वारा आज भारत में 25 करोड़ गरीबी रेखा से रहने वाले लोग ऊपर उठ गए हैं।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस के घोटाले का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस सीडब्ल्यूजी, कोयला, 2जी-3जी, अगस्तावेस्टलैंड, चावल, चीनी, पनडुब्बी जैसे कई घोटालों में शामिल रही है। कांग्रेस ने कोई भी क्षेत्र नहीं छोड़ा है बल्कि उन्होंने ज़मीन से लेकर आसमान और यहां तक कि पाताल, तीनों लोक में घोटाले किये हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गोमती रिवरफ्रंट परियोजना, लैपटॉप वितरण घोटाला और अलकतरा घोटाले से जुड़े मामलों में फंसे हुए हैं। राजद नेता लालू यादव पर नौकरियों के बदले जमीन, चारा घोटाले से संबंधित आरोप हैं। शिक्षकों की भर्ती से जुड़े घोटाले में टीएमसी नेता फंसे हुए हैं, अशोक गहलोत की सरकार पर भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप है, बीआरएस की नेता के. कविता पर शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। आप नेता अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले और दवा घोटाले से जुड़े आरोपों से जुड़े हैं। हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले का आरोप है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी. चिदम्बरम, कार्ति चिदम्बरम, लालू यादव, संजय सिंह, यह सभी नेता जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और आजम खान जेल में हैं। इंडी गठबंधन के अधिकतर नेता या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं।
नड्डा ने कहा की इंडी गठबंधन के नेता उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, लालू यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और गांधी परिवार - ये सब परिवारवादी और वंशवादी हैं। भाजपा एकमात्र पार्टी है जो लोकतंत्र का पालन करती है। देश का मूड “अबकी बार 400 पार“ का है दृ इस बार मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा।
यह चुनाव छिंदवाडा को परिवारवाद की बेड़ियों से मुक्त कराने का है- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
छिंदवाड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि छिंदवाड़ा में विकास के कार्यों की कोई कमी नहीं आएगी। भाजपा की प्रदेश सरकार हमारे केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में विकास के कई रिकार्ड बना रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि अब हमारे बीच एक नया रिकार्ड भी बन रहा है जो छिंदवाड़ा के अपने स्वाभिमान का रिकार्ड है। बदलते दौर में भाजपा ने तय किया है कि इस बार आपकी और हमारी एक ही लड़ाई है कि अब तक छिंदवाड़ा के बेटे को सांसद क्यों नहीं बनने दिया गया। छिंदवाड़ा में आज तक जितने सांसद बने वे बाहर के बने। इस बार हमारी इस लड़ाई में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने भी समय देकर यह सिद्ध किया है कि वे प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के साथ में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव छिंदवाडा को परिवारवाद की बेड़ियों से मुक्त कराने का है। आज देश पूरी तरह से मोदीमय और कमलमय बना हुआ है। छिंदवाड़ा में भी इस बार ये टीका कमल के टीके में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छिंदवाड़ा के अंदर बड़ा एयरपोर्ट, बड़ा कारखाना खोला जाएगा। सतपुड़ा रिजर्व का एक गलियारा बनाकर यहां पर पर्यटन की संभावनाएं पैदा की जाएंगी। विकास के लिए जो भी जरूरी होगा सब कुछ देंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि वे 45 सालों से तपस्या कर रहे हैं, लेकिन वे तपस्या नहीं समस्या बन गए हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा को केवल एक परिवार तक ही सीमित कर दिया है। पहले पिताजी लड़ते रहे तो अब बेटे को सांसद बनवा दिया, लेकिन इस बार यह परंपरा खत्म होगी और छिंदवाड़ा से भाजपा को जीत मिलेगी।
छिंदवाडा में लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, वैशाली महाले, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, सह प्रभारी संतोष पारिक, पूर्व संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया, जिला प्रभारी पांढुर्ना अनिल कुशवाह, लोकसभा विस्तारक सत्येंद्र यादव, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, नत्थन शाह, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक कमलेश शाह, गंभीर सिंह चौधरी, सुश्री मोनिका बट्टी, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, उत्तम ठाकुर, संतोष जैन सहित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे।