अब दंगाइयों को उलटा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है', सीएम योगी का बयान


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कैराना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे. छोटी-छोटी बात को लेकर दंगा होता था. आज देख रहे होंगे दंग करने वाले भूल ही गए हैं क‍ि दंगा भी कभी होता था. जो दंगा करते हैं तो उन्हें तुरंत पकड़कर उल्टा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है.

 


वहीं, कैराना में सीएम योगी ने कहा कि दंगा करने और कर्फ्यू लगाने वालों की गर्मी को शांत करके आपको एक शांत व शुद्ध वातावरण दिया है. उनको फिर से पनपने का अवसर मत दीजिए. अब शान से काँवड़ यात्रा निकालिए, कोई रोक-टोक नहीं है. सहारनपुर और कैराना में अब विकास हो रहा है. यहां दंगा नहीं है, कर्फ्यू नहीं है, भय और दहशत भी नहीं है. क्षेत्र की जनता-जनार्दन 'मोदी की गारंटी' के साथ है. 

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारत के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी है और दूसरी तरफ भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कांग्रेस एवं उसके नेतृत्व वाले 'इंडी' गठबंधन में जुड़े सपा और अन्य दल हैं. आप फर्क महसूस कीजिए, ये जो कालनेमि के नाम पर आएंगे, उनका विश्वास मत करिए, क्योंकि जिन लोगों ने स्वाभिमान और सम्मान को रौंदने का काम किया है, वो कभी आपके सम्मान को नहीं बढ़ा सकते. 

सीएम योगी- सहारनपुर व कैराना का हर राष्ट्रभक्त कह रहा है कि 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. चुनावों में ही सबको जाति नजर आती है, किसी को मत और मजहब नजर आता है लेकिन हम लोग चुनाव के दौरान भी और चुनाव के बाद भी संकट में खड़े दिखेंगे. कांग्रेस, सपा, बसपा सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, कोई अलग नहीं है, ये वोटों के सौदागर हैं. चुनाव के समय दिखेंगे बाकी संकट के समय गायब हो जाएंगे.  





Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल