एंबुलेंस में नकली मरीज बनकर लेटा शराब तस्कर, सिर और पैर में बांधी पट्टी... सीट के नीचे छिपा रखी थीं बोतलें
छपरा. सारण जिले के मांझी में शराब तस्करी का नायाब नमूना सामने आया है. यहां बैंडेज पट्टी करके तस्कर मरीज बनकर एंबुलेंस में लेटा था और एंबुलेंस में शराब लोड कर शराब की तस्करी की जा रही थी. लेकिन, उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए मरीज बने शराब तस्कर एवं एंबुलेंस के चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने एंबुलेंस एवं भारी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद किया है. इस दौरान चालक पुलिस को चकमा देकर वाहन के साथ भागने का असफल भी किया.
दरअसल, शक होने पर उत्पाद व स्थानीय पुलिस के द्वारा रोककर जब हैंड हेल्ड स्कैनर मशीन से एंबुलेंस की जांच की गई तो एम्बुलेंस के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी बरामद की गई. एंबुलेंस में विशेष तहखाना बनाकर शराब को छिपाकर उत्तर प्रदेश के मऊ से छपरा लाया जा रहा था.
तस्करों द्वारा पुलिस और उत्पाद विभाग को भ्रमित करने के लिए मरीज व शव ढोने वाले उक्त एंबुलेंस में सभी आवश्यक उपकरण रखे गए थे. एक तस्कर बैंडेज पट्टी बाधे हुआ था. जिसके सिर के ऊपर पानी का बोतल भी लटका हुआ था. पुलिस ने एंबुलेंस का दरवाजा खोला तो पाया कि डेड बॉडी पैकिंग करने वाले सभी सामान को सजाकर रखा गया है.
बता दें कि मांझी चेकपोस्ट पर उत्तरप्रदेश नंबर का एंबुलेंस दिखने के बाद पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए और जब उसे रोका तो एंबुलेंस चालक ने भ्रमित करने के लिए इमरजेंसी पेसेंट को दिखाने की बात कही. लेकिन हावभाव और एम्बुलेंस को देखकर गहनता से जांच की गयी तो एम्बुलेंस में विशेष तहखाना मिला, जिसमें अंग्रेजी शराब छिपायी गयी थी.
मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम और एस आई अखिलेश कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस के तहखाने से 194.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. वहीं चालक और मरीज का वेश धरे तस्कर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. उत्पाद प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए लोगों के पूछताछ के साथ मोबाइल सर्विलांस और टेक्निकल सेल से मदद ली जा रही है जिससे बड़े नेटवर्क का खुलासा होने के आसार हैं.