बुंदेलखंड इंटर कालेज के बूथों का किया निरीक्षण,मॉडल बूथ बनाने का दिया आदेश
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधकरी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज बुंदेलखंड इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय कोटरा में बने बुथों का निरीक्षण कर मॉडल बूथ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं व निर्धारित मानक के अनुरूप बूथों पर समय रहते ही तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों पर चौपाल के माध्यम से स्वीप गतिविधियां बढ़ाई जाएं तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्राथमिकता के साथ जोर दिया जाए। उन्होंने बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौचालय दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप तथा शौचालय आदि के बारे में सम्बंधित से जानकारी की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी उरई सुरेश कुमार पाल, अधिशासी अधिकारी कोटरा सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments