सब रजिस्ट्रार कार्यालय बना जंग का अखाड़ा,चेंबर में हुई अधिवक्ताओं की हाथापाई ।
Sunil sharma
Prakhar news views express
उरई । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चंद कदम दूर पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय है जहां आए दिन विवाद उत्पन्न होते है। आज मंगलवार को दो अधिवक्ताओं ने जमकर जूतम पैजार हुई । अभी तक अधिकारी के चेंबर में ऐसी कोई घटना नहीं घटित नहीं हुई थी लेकिन मंगलवार को दो अधिवक्ताओं ने ऐसी जंग हुई कि अधिकारी की के चेंबर में एक दूसरे को लात घूसों बरसाते नजर आए हद तो जब हो गया दर्जनों तमाशबीन यह तमाशा देखते नजर आए हालांकि बाद में पुलिस पहुंचती है जब तक सब कुछ शांत हो जाता है खाली हाथ पुलिस वापस आ जाती है लेकिन विभाग द्वारा कोई शिकायत न करना संदेह दर्शाता है ।
Comments