नगर की एक मात्र मस्जिद में हुई ईद की नमाज।देश दुनिया में अमन चैन की दुआ के लिए उठें हाथ
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र में इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर मुस्लिम समाज ने नगर की एक मात्र मस्जिद में महीने भर इबादत की चांद दिखने के उपरांत आज ईद का पवित्र त्योहार मनाया गया इसमें लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी
जानकारी के अनुसार नगर में मुस्लिम समाज ने रमजान के महीने में लगातार रोज़े रखे तथा नमाज अदा की गई इसके साथ ही रमजान के महीने में रात्रि में तरावीह की विशेष नमाज अदा की जाती है इसमें पवित्र क़ुरआन की तिलावत होती है इस कुरान की तिलावत तरावीह की नमाज में हाफिज अफसर सा ने पढ़ाई जबकि तीस रोज़े पूरे होते ही चांद देखा गया एवं ईद का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया सुबह होते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने नये कपड़े पहने तथा मस्जिद पहुंचे मस्जिद में पहुंचते ही मौलाना मकसूद सा ने नमाज का तरीका बताया एवं ईद की नमाज क्यों मनाईं जाती है प्रकाश डाला एवं लोगों से अपने मतभेद भुलाकर कर एक दूसरे से माफी मांगने एवं गरीबों को मदद करने तकरीर दी इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में तकसीम किया जाना चाहिए इससे अल्लाह खुश होता है तथा ईद की नमाज अदा कराई एवं अल्लाह से गिड़गिड़ाते हुए दुआ मांगी अपनी दुआ में मकसूद सा ने अल्लाह से देश दुनिया में अमन चैन तथा लोगों की खुशहाली के लिए दुआ मांगी इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा अपने घरों में मीठी सिव इयां खाई एवं एक दूसरे को खिलाई नगर के लोगों ने भी जाति धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी इस अवसर पर मडवाई उचेर संरचंपा बांसखेड़ा से लोगों ने ईद की नमाज अदा की इस अवसर पर मस्जिद पर तहसीलदार श्रीमती नियति साहू सहायक उपनिरीक्षक राजेश बड़गूजर सहित अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित थे