कम भीड़ देख भड़के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, बोले- मैं नहीं दूंगा भाषण : कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर किया दावा
Dausa: दौसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा काफी नाराज हो गए और सभा बीच में ही छोड़कर चले गए. राजस्थान कांग्रेस ने इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है.
मेरी इज्जत नहीं रखी, मंच छोड़कर चले गए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल; वीडियो वायरललोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बाबा किरोड़ी चुनावी सभा में भीड़ नहीं जुटने से इतने बौखला गए कि गुस्से में छोड़कर निकल लिए. मंच से उतने के बाद मंत्री जी की कार्यकर्ताओं से 'तू-तू -मैं-मैं' भी हुई और कुछ कार्यकर्ता तो मंत्री से उलझ भी गए.
वायरल वीडियो सोमवार शाम करीब 5 बजे का है. राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बस्सी के खोरी बालाजी मंदिर के पास दौसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. लेकिन सभा में भीड़ नहीं जुटने से मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा खफा हो गए.
मीणा ने भाजपा मंडल पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा, 'शर्म आनी चाहिए तुमको, ऐसी सभा करने के लिए...' इसके बाद भी बात नहीं बनी तो गुस्साए मंत्री ने मंच से नीचे उतरते हुए कहा -'चलो अपने-अपने घर, यही मेरा भाषण है, चलो...भागो...हटो.'
स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, बीते विधानसभा चुनाव में ईमानदार व्यक्ति को हराकर, मेरी इज्जत नहीं रखी तो अब क्या रखोगे? पीएम मोदी जी को फोन कर बोल देता हूं कि बस्सी के लोग तो बिल्कुल पागल हो गए हैं. इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल गुस्साए हो गए और मंच से उतर गाड़ी में बैठकर चल दिए.