बाबा साहब डाँ अम्बेडकर की जयंती पर बुद्ध वंदना के साथ गोलपहाडिया पर हुआ विशाल भण्डारा -
मूलचन्द मेधोनिया
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
_______________________
ग्वालियर 14 अप्रैल बोधिसत्व,बाबा साहब डाँ भीमराव अम्बेडकर जी की 133 वी जयंती पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महात्मा फुले चौराहा गोलपहाडिया पुलिस चौकी के पास कार्यक्रम की शुरुआत तथागत बुद्ध के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित एवं बाबा साहब डाँ भीमराव अम्बेडकर जी तथा महात्मा फुले जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना के साथ शांतिपूर्ण तरीक़े से भण्डारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हमारी संजय नगर माधवनगर की बेटियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये एवं गोलपहाडिया क्षेत्र के सभी उपासिकाऐं एवं उपासकों ने बडचड कर अपनी सहभागिता निभाई सभी ने महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर प्रसादी ग्रहण की ।
अजाक विकास संघ ग्वालियर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जाटव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पंचशील की पट्टी पहना कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया तथा सभी का आभार व्यक्त सुभाष राव गौतम ने किया ।
इस अवसर पर सुरेश बौद्ध ,बालमुकुंद जी ,रामकुमार निधार,नंदकिशोर सुनहरे , ओमप्रकाश कैन ,नत्थाराम राजौरिया, राजवीर मौर्य , रीतेश जाटव नरेंद्र मैकले , दिलीप राजपूत ,संजीव जयंत ,कमलेश मंसूरिया सोनू इमले ,केदार अटल ,मोहन सिंह गौतम ,रामदयाल माहौर ,डाँ महेंद्र सिंह कैन , जय कैन ,मनीष राज , राजेश पक्षबार, मुरारी चौधरी विशन सिंह ,सुरेंद्र गौतम हरीबाबू चौकोटिया महाराज सिंह बौद्ध, विजय वीरसिंह जाटव , हरीसिंह पुरी ,जितेंद्र उच्चारिया सियाराम ठेकेदार आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
Labels: All category
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home