कलेक्टर दुबे ने गेहूं उपार्जन केन्द्र पर अनियमितता मिलने पर संस्था प्रबंधक को किया निलंबित सहायक प्रबंधक को एससीएन जारी


 अरूण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

वेयरहाउस संचालकों प्रबंधकों को भी एससीएन जारी

रायसेन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संपादन हेतु गत दिवस कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देश पर सभी एसडीएम द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया था निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया अनियमितताएं मिलने पर कलेक्टर श्री दुबे द्वारा दो उपार्जन केन्द्र वेयरहाउस संचालको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है साथ ही एक संस्था प्रबंधक को निलंबित किया गया है तथा सहायक प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कलेक्टर श्री दुबे ने कहा है कि उपार्जन कार्य में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगीं आवश्यक होने पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर भी कराई जाएगी गत दिवस संयुक्त जांच दल द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सलकनी के गेहूं उपार्जन केन्द्र आस एण्ड कम्पनी खसरोद में निरीक्षण के समय गेहूं उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति के विरुद्ध तुले हुए गेहूं के ढेर पाए जाने पर संस्था प्रबंधक श्री दीपक गौर को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए जांच की प्रत्यासा में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है उक्त संस्था का समस्त प्रभार सहायक संस्था प्रबंधक श्री रेवाराम लववंशी को सौंपा गया है प्राथमिक साख सहकारी संस्था मर्यादित सलकनी के गेहूं उपार्जन केन्द्र मेसर्स साईं वेयरहाउस डांटखेड़ा में निरीक्षण के दौरान गेहूं उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति के विरुद्ध तुले हुए गेहूं के ढेर पाए जाने पर सहायक संस्था प्रबंधक श्री रेवाराम लववंशी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं

वेयरहाउस संचालकों प्रबंधकों को एससीएन जारी

मेसर्स आस एण्ड कम्पनी वेयरहाउस और मेसर्स साईं वेयरहाउस डांटखेड़ा की जांच के दौरान वेयरहाउस पर स्थित धर्मकांटे से किसानों की ट्रालियों की तौल करते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं का क्रय कर भंडारित किया जा रहा था जो की शासन की उपार्जन नीति की कंडिका 8.7 के विरुद्ध है कलेक्टर श्री दुबे द्वारा इन वेयरहाउसों के संचालकों प्रबंधकों को कारण बताओं को सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल