शाजापुर जिले का प्रसिद्ध धाम माता कंख्याली धाम, सिहोदा में मेला आयोजन पूजा अर्चना के साथ,भोजन भंडारा तथा माता के भजनों के साथ रात्री जागरण भजन कीर्तन
लोकेशन शाजापुर •••• माता कंख्याली सेवा समिति के द्वारा राम नवमी पर विशेष आयोजन कर माता मंदिर में कंख्याली देवी को भजनों के द्वारा अलग अलग जगह से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी, वहीं माता के भजनों की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुती कलाकारों द्वारा दी गई।शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत सिहोदा में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते भक्त, वहीं दूर दराज से आए कलाकारों ने प्रस्तुति देकर भजनों को आगे बढ़ाया। भक्तो ने संगीत मय भजनों का रस पान किया माता कंख्याली देवी के सामने बैठ कर भजनों का रस पान कर भजनों का श्रवण किया भक्तों ने नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के सूत्रधार कंख्याली माता समिति सरपंज वा सहयोगी साथी द्वारा भव्य मेला, भजन कीर्तन रात्रि जागरण संगीतमय वा भोजन भंडारे का आयोजन किया