डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से बन रही कोटरा नगर क्षेत्र की कान्हा गौशाला का डीएम ने किया निरीक्षण


 सुनील शर्मा 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

   उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत कोटरा में 01 करोड़ 65 लाख रुपए से बन रही निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में बन रहे टीन शेड, कमरों आदि का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में मानकों व गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मानकों की अनदेखी पाए जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के साथ ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कान्हा गौशाला को निर्धारित समय अंतर्गत मजदूरों की संख्या बढ़ते हुए तेज गति से कार्य को पूर्ण करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टीन शेड, बीम, प्लास्टर की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित को फटकार लगाते हुए उसे एक सप्ताह में ठीक कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही जांच समिति बनाकर समिति द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कान्हा गौशाला के चारों तरफ छायादार वृक्ष लगाया जाए जिससे गौशाला में छाया के बेहतर प्रबंध होंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी उरई सुरेश कुमार पाल, अधिशासी अधिकारी कोटरा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल