लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिले में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज
रायसेन लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में रैली चित्रकला रंगोली पोस्टर मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया जा रहा है
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायसेन में छात्राओं द्वारा लोक संगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया इसी प्रकार सिलवानी में महिला बाल विकास की सुपरवाईजर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालकर महिलाओं को आगामी 07 मई 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के सियरमउ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा रैली निकालकर तथा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा में औबेदुल्लागंज में कठपुतली नाटक के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 07 मई 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया
Comments