मौसम का मिजाज बिगड़ने से उपार्जन केंद्रों पर अधिकारियों की चिंता बड़ी
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन मौसम का मिजाज बिगड़ने से उपार्जन केंद्रों पर अधिकारियों की चिंता बड़ी गत वर्ष की तरह मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है उपार्जन केन्द्रों पर किसानों द्वारा गेहूं के ढेर पर त्रिपाल ढाक लिए हैं और हल्की सी बारिश भी हुई है गत वर्ष हुई बारिश ने उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओं को चकनाचूर कर दिया था कई उपार्जन केंद्रों पर अचानक हुई बारिश के कारण गेहूं खराब हुआ था सहकारी संस्थाओं को हानि भी हुई थी जिसकी क्षतिपूर्ति शासन से मांगी गई है वर्तमान में उपार्जन केंद्रों पर वेयरहाउसों के बाहर खरीदी की जा रही है बिगड़ते मौसम की मिजाज को देखते हुए किसान और संस्था हित में वेयरहाउस के अंदर तौलाई व्यवस्था होना चाहिए ताकि किसी प्रकार की व्यवस्था गड़बड़ ना हो इस वर्ष की उपार्जन नीति में वेयरहाउस के बाहर खरीदी करने के निर्देश हैं इसके विपरीत अधिकारी कर्मचारी स्वयं का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं सहकारिता समिति कर्मचारी संगठन द्वारा भी इस समस्या को लेकर कलेक्टर महोदय को अवगत करा दिया गया था
Comments