"अगर मैं बीजेपी ज्वाइन करूं, तो मेरे चेहरे पर कालिख लगा देना." आप नेता संजय सिंह
Sanjay Singh join BJP : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के जेल से रिहा होने के बाद उनके भाजपा शामिल होने के एक सवाल पर आप नेता ने कहा,अगर मैं बीजेपी ज्वाइन करुं तो मेरे चेहरे पर कालिख लगा देना.दरअसल,संजय सिंह जब से जेल से रिहा हुए हैं तभी से वो बीजेपी और मोदी सरकार पर एक के बाद एक कई जुबानी हमले कर रहे हैं.शराब नीति घोटाले के मामले में करीब 6 महीने तक जेल में रहने के बाद संजय सिंह रिहा हुए हैं उसके बाद से उनके तेवर पहले से कुछ ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं।
अब जब देश में लोकसभा चुनाव बेहद करीब है ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुग जेल की सलाखों के पीछे हैं.केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं.ऐसे में आम आदमी पार्टी को इतनी राहत जरुर मिली है कि,संजय सिंह जेल से रिहा हो गए हैं.यही कारण है जेल से छूटने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
संजय सिंह ने दावा किया है कि,जिस शराब घोटाले के मामले में ईडी आप नेताओं को जेल में डाल रही है वो शराब घोटाला भाजपा ने किया है और इसमें उनके कई बड़े नेता शामिल हैं.उन्होंने ये भी कहा कि,केजरीवाल की गिरफ्तारी साजिश के तहत हुई है.दिल्ली शराब घोटाले में जिन लोगों को आरोपियों के रुप में पकड़ा गया था उन्होंने केजरीवाल का नाम भी नहीं लिया है।संजय सिंह ने ये भी दावा किया कि,भाजपा मंगुटा रेड्डी और उसके बेटे राघव मंगुटा इसमें शामिल हैं दबाव में आकर इन्होंने केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया.इनके नौ बयानों में कुछ नहीं था लेकिन 10वें बयान में अरविंद केजरीवाल का नाम ले लिया जाता है।
संजय सिंह ने कहा,शरत रेड्डी को भाजपा शराब घोटाले का किंगपिन कहती है लेकिन भाजपा बताए उसने उससे 55 करोड़ रुपये रिश्वत क्यों ली?21 मार्च को जब साबित हो गया शराब घोटाला भाजपा ने किया है तो रात को ही केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.उन्होंने कहा केजरीवाल को उनके अच्छे कामों की सजा दी जा रही है भाजपा का नारा है जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वो उतना बड़ा पदाधिकारी।