शाजापुर में श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर पर गुजराती विश्वकर्मा महिला मंडल द्वारा कन्या के पूजे पैर विशेष होते हैं आयोजन नवरात्रि पर्व पर


 सत्य नारायण सेन

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शाजापुर

शाजापुर, आज नवरात्रि के छठे दिन विशेष आयोजन शहर शाजापुर में विशेष आयोजन जिले भर में गुजराती विश्वकर्मा समाज की महिलाओं के द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, नवरात्रि के पर्व पर होते हैं। विशेष आयोजन वही गुजराती विश्वकर्मा की महिला समाजसेवी को के द्वारा सोमावरिया बाजार में नवरात्रि के पर्व के छटे दिवस पर कन्या भोजन प्रशादि वा कन्या के आशीर्वाद लिए पति-पत्नी ने जोड़ों से की कन्या की पैर पूजा गुजराती विश्वकर्मा समाज की महिला मंडल रहती है। धार्मिक आयोजन में सक्रिय वरिष्ठ समाज जन एकत्रित होकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष से आयोजन में लिया बढ़-चढ़कर भाग सांस्कृतिक परंपरा को मान्यता देने वाली विश्वकर्मा समाज हर कार्य में बढ़-चढ़कर लेती है हिस्सा विश्वकर्मा समाज मंदिर में कन्या भोजन के साथ-साथ में कन्याओं के पांव पुज कर विधि विधान पूर्वक किया भंडारे आयोजन आयोजन में महिला मंडल ने छोटी-छोटी कन्याओं के पांव पूजा व चुनरी भेट की उन्हें कन्याओं को देवी मानकर भोजन भंडारा करवाया


विश्वकर्मा समाज महिला मंडल 

द्वारा कन्याओं को भंडारे से प्रसादी ग्रहण कार्यक्रम वहीं महिला मंडल द्वारा शाजापुर जिले के विश्वकर्मा मंदिर में समाज के लोग एकत्रित होकर पूजा आराधना भी कि विश्वकर्मा भगवान मंदिर में सब समाज जन एकत्रित होकर आयोजन किया हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लेते हैं विश्वकर्मा समाज के लोग भाग वहीं समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे *महिला अध्यक्ष सरोज विश्वकर्मा*

उपाध्यक्ष सावित्री विश्वकर्मा

*सचिव *भारती* *विश्वकर्मा* महिला मंडल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव मौजूद रहे

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल