ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कैंपेन सॉन्ग पर जमकर थिरके, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर अशोक नगर जिले के चंदेरी पहुंचे. बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद सिंधिया कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आए. अपने कैंपेन के लिए बनाए गए सॉन्ग पर सिंधिया डांस करते नजर आए. सिंधिया ने ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. सिंधिया ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाया.
इन दिनों चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है कभी वह क्रिकेट खेलते हैं तो कभी गुल्ली डंडा खेलते हैं और आज चंदेरी में मंच पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर ठुमके लगाए और उनमें उत्साह भरते नजर आए. वही कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखते बन रहा था उन्होंने भी सिंधिया के साथ ताल से ताल मिलाकर ठुमके लगाए और तालियां ठोकी