बीजेपी में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह :बॉक्सर का कांग्रेस को 'पंच', 'हाथ' छोड़ अब थामा भाजपा का दामन


 Olympic Medalist Boxer Vijender Singh To Join BJP: ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विजेंदर सिंह बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के सामने विजेंदर को चुनावी मैदान में उतार सकती है.

सिंह को कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में उन्हें बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा. जानकारी के लिए बता दें कि विजेंदर सिंह बॉक्सिंग में देश का पहला ओलिंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ी हैं. साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में विजेंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

बीजेपी जॉइन करने के बाद विजेंदर सिंह की पहली प्रतिक्रिया

बीजेपी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा, 'साल 2019 में मैंने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं. लोगों का भला करने के लिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं.'

खिलाड़ियों का भला करने की बात

देश के खिलाड़ी मोदी सरकार से नाराज चल रहे हैं. इसको लेकर जंतर-मंतर पर काफी लंबे समय तक प्रदर्शन चलता रहा. अब एक खिलाड़ी होने के नाते विजेंदर सिंह क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पहले से ही गलत को गलत और सही को सही कहते आए हैं. अब बीजेपी में शामिल होकर वह खिलाड़ियों के भले के लिए काम करना चाहते हैं. 

विजेंदर सिंह के जरिए जाट समाज को साधने की तैयारी

बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और जाट समुदाय का बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी उनके जरिए जाट समाज को साध सकती है. विजेंदर सिंह हमेशा से राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखरता से बोलते आए हैं. हरियाणा में राज्य सरकार बीजेपी की है और केंद्र में भी बीजेपी सरकार है. हालांकि, अब विजेंदर सिंह खुद बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

24 घंटे पहले ही शेयर किया था राहुल गांधी पोस्ट

गौरतलब है कि विजेंदर सिंह ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पोस्ट शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा था. दरअसल, राहुल गांधी ने एक वीडियो के जरिए बीजेपी सरकार के सामने सवाल खड़ा किया था कि युवाओं को नौकरी क्यों नहीं मिल रही है? इस सवाल को समर्थन देते हुए विजेंदर सिंह ने भी यह पोस्ट शेयर किया था. अगले ही दिन विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल