मजबूत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष ईमानदार सरकार को मतदान करके चुने । जिला निर्वाचन अधिकारी



 सुनील शर्मा 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

    उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए दयानंद वेदिक कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया की महत्ता को बताया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मतदाता किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष एवं ईमानदार सरकार को चुनना है, इसके लिए हमें ईमानदार प्रतिनिधि का चयन करते हुए दिनांक 20 मई 2024 को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर अधिक से अधिक संख्या में बूथों पर पहुंचकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं तथा युवा मतदाता अपने अभिभावकों तथा अपने गली मोहल्लों में आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर धर्म, जाति, वर्ग से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने कहा कि मतदान के दिन निर्भीक होकर अपना वोट अवश्य डालें सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है, निर्भीकता से बूथों पर जाएं, बिना किसी दबाव के अपने मनचाहे प्रत्याशी को वोट करें, आपको बेहतर वातावरण मिलेगा। इसमें किसी ने भी बाधा उत्पन्न की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सबको मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, हर एक मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, 20 मई 2024 को जनपद के समस्त मतदाता मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा होती है, इसलिए हम सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे आपके मतदान के प्रति उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, आप में से कई ऐसे छात्र छात्राएं होंगे जो पहली बार मतदान करेंगे, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बढ़ती है क्योंकि आप ही हैं जो देश की दशा और दिशा तय करेंगे।

बीएससी की छात्रा संजिदा ने उपस्थित अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेश चंद्र पाण्डेय आदि अधिकारी सहित भारी संख्या में युवा मतदाता छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल