प्रेमिका से शादी नहीं हो पाई, राजनीति में जबरदस्ती धकेले गए; राहुल गांधी पर बोलीं कंगना रनौत
Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी कैंडिडेट कंगना रनौत ने आजतक से सियासी मुद्दों पर बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने खुद के बारे में बात करते हुए कांग्रेस पार्टी और इसके बड़े नेताओं पर खुलकर अपनी बात रखी. कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सहित राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर भी बयान दिया है
राहुल गांधी के बारे में: "राहुल गांधी मुझे अपने हालात के विक्टिम लगते हैं. मुझे नहीं लगता कि जितना नाकामयाब उन्हें बताने की कोशिश की गई है, उतना वो हैं. बच्चे खुद परिवारवाद का शिकार हो जाते हैं. मुझे लगता है कि वो शिकार राहुल गांधी हैं. वो कुछ और करते, हो सकता है उनको एक्टिंग करनी हो. वो एक्टर बन सकते हैं. उनकी माता दुनिया की सबसे अमीर स्त्री हैं, उनके पास धन-दौलत की कमी भी नहीं है. सुनने में आता है कि वो किसी से प्यार करते हैं, उनकी शादी भी नहीं हो पाई है, हमने उड़ती-उड़ती खबरें सुनी हैं. मुझे नहीं पता क्यों उनकी शादी नहीं हुई और घर नहीं बसा, क्यों उनका करियर नहीं बन पा रहा है. राहुल गांधी को किसी भी मुकाम पर सफलता नहीं मिल पा रही है, मुझे वो बेहद अकेले लगते हैं. मुझे लगता है कि उन पर बहुत प्रेशर डाला जाता है कि तुम ये करो, चाहे तुमसे हो या ना हो. अभी वो साठ साल के होने वाले हैं, फिर भी उनको बार-बार यंग कहकर लॉन्च किया जाता है. मैंने ऐसे बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में भी देखा है. उनके मां-बाप उनके पीछे पड़े हुए हैं, उनकी जिंदगी बिल्कुल नरक कर दी है, करो-करो करना ही पड़ेगा. अब वो बच्चे एकदम से बर्बाद हो चुके हैं. उनकी भी यही स्थिति है. राहुल गांधी को कुछ और करना चाहिए था, वो सफल हो सकते थे. ये बात उनकी माता नहीं समझती हैं."
प्रियंका गांधी के बारे में: "मुझे राहुल और प्रियंका दोनों अच्छे लगते हैं, मुझे वो दोनों हालात के मारे लगते हैं. मुझे लगता है कि उनकी माता को उन दोनों को इस तरह से टॉर्चर नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि वो अच्छे बच्चे हैं, उन्हें सुखी जिंदगी जीने देनी चाहिए थी, दोनों परेशान लगते हैं. ऐसा लगता है जैसे दोनों अपनी जिंदगी से बहुत ही परेशान हैं. अभी भी वक्त है, उनकी माता उनका अच्छा मार्गदर्शन करें."
इंदिरा गांधी के बारे में: "महिलाओं के लिए मेरे दिल में इज्जत है. इंदिरा गांधी जी की जीवनी पर मैंने समानता के भाव के साथ पूरी फिल्म बनाई है. वो फिल्म कांग्रेस और बीजेपी से उभरकर है. मैंने चुंगलियों के लिए फिल्म नहीं बनाई है. हमारे संविधान के साथ इमरजेंसी की जो घटना हुई थी, वो किस वजह से हुई थी, इस पर हमने फिल्म बनाई है. ये फिल्म इसलिए बनाई है कि आगे संविधान के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सके."