प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार,मझौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 


अरुण गुप्ता 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

डॉ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी  अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में अन्धी हत्या का किया गया खुलासा,

 घटना विवरणः-

 दिनांक 30 मार्च 2024 को सुबह लगभग 09ः00 बजे के करीब फरियादी बुद्धराज सिंह गोड़ पिता कमलभान सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी दरिया चौकी मड़वास उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.03.2024 को मेरी पुत्री रेखा सिंह गोड बिना बताये कही चली गई थी जिसका शव ग्राम दरिया कुडिन नाला के किनारे मेरे खेत झगडहवा में छिहुला पेड़ के पास गुलमेहदी नीचे मिला है । सूचना पर चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा मय हमराह स्टाफ के रवाना होकर घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर व थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सभी टीमो को बुलवा कर परीक्षण करवाकर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त सभी मर्ग जॉच एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य से पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका रेखा सिंह गोड़ की हत्या कर शव झाड़ियो में फेक दिया है जो प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध में धारा 302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अन्धी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अपने व्यवसायिक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुये कई साक्षियों के कथन लेख किये गये जिसमें पाया गया कि मृतिका रेखा सिंह गोड़ एवं गाव के ही सुरेन्द्र नामदेव का प्रेम प्रसंग था व रेखा की शादी हो जाने व सुरेन्द्र नामदेव का मृतिका के ससुराल जाने पर मृतिका रेखा सिंह द्वारा सुरेन्द्र नामदेव को पहचानने से इकार करने की बात से सुरेन्द्र काफी नाराज था दिनांक 26.03.2024 जब से मृतिका गायब हुई उसी दिन से सुरेन्द्र नामदेव भी गाव से फरार है।

साक्षियों के कथन एवं विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर फरार सुरेन्द्र नामदेव को तलाश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कड़ाई से पूछताछ की गई जो पूछताछ में आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि मृतिका के अन्य व्यक्ति से शादी करने व मृतिका के ससुराल जाने पर मृतिका द्वारा पहचानने से इंकार करने के कारण नाराजगी में मृतिका की पहनी हुई साड़ी के एक सिरे( पल्लू) से फंदा बनाकर उसी से गला घोटकर हत्या कारित कर दिया । मामले की शेष विवेचना जारी हैं।

 सराहनीय भूमिकाः-

इस अन्धी हत्या का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर, थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा, चौकी प्रभारी टिकरी सउनि0 प्रमोद तिवारी प्रआर तिलकराज सिंह, आर. दीपनरायण सिंह सायबर सेल से आनंद कुशवाहा एवं प्रदीप मिश्रा आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल