कलेक्टर दुबे ने की लोकसभा निर्वाचन कार्यवाहियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की उदयपुरा विधानसभा में 26 अप्रैल को ही मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होना है अधिकारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर विद्युत पेयजल छायादार बैठक व्यवस्था मेडिकल टीम फस्ट एड किट सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं कलेक्टर श्री दुबे ने मतदान सामग्री वितरण मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक बस द्वारा भेजने तथा मतदान उपरांत वापसी सहित अन्य कार्यवाहियों पर विस्तृत चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल से संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी यह नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही प्राप्त किए जाएंगे सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का आचार संहिता का पालन करते हुए पूरी गंभीरता से निर्वहन करें कलेक्टर श्री दुबे द्वारा एसएसटी तथा एफएसटी टीमों द्वारा की जा रही कार्रवाई सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण स्वीप गतिविधियों के आयोजन सहित निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए गए