रायसेन में नगर पालिका द्वारा निकाली गई मतदता जागरूकता रैली नैतिक मतदान की ली शपथ
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन लोकसभ आम निर्वाचन-2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका रायसेन द्वारा शास.स्वमा विवेकानंद महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रायसेन एसडीएम श्री पीसी शाक्य द्वारा सभी को लोकसभा निर्वाचन में बिना किसी भय दबाव या लालच के स्वविवेक से नैतिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई रैली में सीएमओ रायसेन सुश्री सुरेखा जाटव जनशिक्षक श्री सूर्यप्रकाशन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए
Comments