भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर आलमपुर भाजपा मंडल की बैठक सम्पन्न
सचिन शर्मा पत्रकार
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
आलमपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर आज भारतीय जानता पार्टी आलमपुर मण्डल की बैठक कल्याण सिंह कानूनगो के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह कौरव ने कहा कि कल 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मण्डल के प्रत्येक बूथ पर मनाया जायेगा। जिसमें सभी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहभागिता निभायें। इसमें सभी लाभार्थी, नवीन मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करना है। और आने बाले लोकसभा के चुनाव के लिए सभी को मोदी जी के द्वारा रखे गये लक्ष्य अबकी बार 400 पार के लिए कठिन परिश्रम करना है। उन्होंने कहा कि हम सब को पार्टी के स्थापना दिवस को बड़े स्तर पर मनाना है। इस अवसर पर संयोजक नवल मिश्रा, जिला मंत्री राजेश कौरव, मण्डल प्रभारी रामकुमार कौरव, अबधेश त्रिपाठी, कल्याण कौरव, भुवनेश पुरोहित, राजीव रायकबार, महेन्द्र राठौर, केशव दुवे, दिनेश पाठक , आनंद तिवारी, राजकुमार कौरव, रणवीर कौरव, राजेश कौरव, राघवेंद्र गुर्जर, भगवान सिंह कुशवाह, रमेश अहिरबार, हरिमोहन त्रिवेदी, आसुतोष गुप्ता ,भूरे सविता इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।