देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन अहसान कुरेशी के द्वारा डॉ डीके सोनी को मिला भारत श्री नेशनल अवार्ड


प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस छ ग 

दिल्ली में दिनाक 9 मार्च 2024 को भारत ध्वज महोत्सव के तहत अंतराष्ट्रीय सम्मेलन एव सम्मान समारोह का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा किया गया जिसमे डॉ डी के सोनी को दिया गया भारत श्री नेशनल अवार्ड, 



दिल्ली के द मेट्रोपोलिटन होटल में हुवा कार्यक्रम का आयोजन 

कार्यकर्म में दिल्ली करोल बाग के विधायक विशेस रवि भी हुए शामिल

डॉ डीके सोनी को अब तक नेशनल और इंट्रनेशल अवार्ड मिलाकर 25अवार्ड हो चुके हैं 

दिल्ली में दिनाक 9 मार्च दिन शनिवार को भारत ध्वज महोत्सव 2024 के तहत अंतराष्ट्रीय सम्मेलन एव सम्मान समारोह का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा किया गया था उक्त कार्यक्रम में भारत देश में करप्शन के विरुद्ध आवाज उठाने वाले और समाज में करप्शन और मानव अधिकार के छेत्र में कार्य करने वालो से नमीनेशन मंगाया गया था , जिसमे अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता डॉ डी के सोनी के द्वारा भी सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में करप्शन और मानव अधिकार के हित में किए गए कार्यों का ब्योरा भेजा गया था, जिसमे इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के सलेक्शन कमेटी के द्वारा डॉ डी के सोनी के द्वारा करप्शन के विरुद्ध लगातार किए गए कार्यों को सराहा गया तथा उनके द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कई मामले दर्ज करने के कारण उनका नाम भारत श्री नेशनल अवार्ड के लिए भेजा गया, तथा अवार्ड लेने हेतु दिल्ली में आमंत्रित किया गया।

दिल्ली में देश के कई राज्यों से लोगो को अलग अलग श्रेणी में अवार्ड हेतु चयन किया गया था जिसमे डॉ डी के सोनी को देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन अहसान कुरैशी जी के करकमलों द्वारा भारत श्री नेशनल अवार्ड 2024 दिया गया 

उक्त कार्यक्रम दिल्ली के द मेट्रोपोलिटन होटल में सम्पन्न हुवा जिसमे इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल के डायरेक्टर आकांछा विद्यार्थी, चेयरमैन श्री बी पी सिंह, , तथा दिल्ली करोल बाग से विधायक विशेष रवि एवम अन्य राज्यो के प्रतिनिधि तथा कई देशों के लोग काफी संख्या में लोग उपस्थित थ

 उक्त अवार्ड प्राप्त होने से डॉ डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है , तथा सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ का नाम अंतराष्ट्रीय लेबल तक करप्शन के विरुद्ध कार्य करने के संबध में ले जाया जा रहा है

डॉ डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार, करप्शन के विरुद्ध और मानवाधिकार के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढाता है, और भविष्य में आगे और तेज गति से करप्शन और मानवाधिकार के कार्यों को किया जाएगा 

डॉ डीके सोनी को अब तक नेशनल और इंट्रनेशल अवार्ड मिलाकर 25अवार्ड हो चुके हैं जो की सरगुजा ही नहीं पूरे छत्तीस गढ़ के लिए गर्व की बात है 



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल