लोकसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान हेतु जिले में आयोजित की जा रही हैं स्वीप गतिविधियां
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम कोटपार में स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली रंगोली मेहंदी आदि गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को आगामी 07 मई 2024 को मतदान केन्द्र जाकर लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही शपथ भी दिलाई गई इसी प्रकार औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम कुमडी में ग्रामीण मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों द्वारा आगामी 07 मई 2024 को अपने मतदान केन्द्र जाकर वोट करने के लिए प्रेरित किया गया उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में रैली चित्रकला रंगोली पोस्टर मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया जा रहा है