Featured Post
BSP - नौ दिन पहले घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित, जिलाध्यक्ष भी निपटे
- Get link
- Other Apps
UP Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बीच झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने झांसी से प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को बसपा से निष्कासित कर दिया है. मौजूदा लोकसभा चुनाव में यह अपने तरह का पहला मामला है. जहां पार्टी ने उम्मीदवार को ही निष्कासित कर दिया हो. झांसी में 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 20 मई को मतदान कराया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रत्याशी के गुटबाजी की खबर मायवती तक पहुंच गई थी. इसलिए उन्होंने प्रत्याशी को निष्कासित कर दिया.
BSP ने आरोप लगाया है कि राकेश कुशवाहा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे. बसपा ने झांसी जिलाध्यक्ष को भी हटा दिया है. बसपा ने जयपाल अहिरवार को हटाकर बीके गौतम को नया जिलाध्यक्ष बनाया है.जानकारी के अनुसार अभी कोई प्रत्याशी नहीं आया है. सूत्र बता रहे हैं कि वह कभी बसपा में नहीं रहे और उन्होंने अपने लिए जनसंपर्क भी नहीं किया. वह समाजवादी पार्टी में थे. वहीं राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित करने की सूचना झांसी के नए जिलाध्यक्ष बी. के. गौतम ने एक लेटर जारी कर दी.
क्या लिखा है पत्र में
झांसी के ने जिला अध्यक्ष बी.के. गौतम ने जो लेटर जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है बहुजन समाज पार्टी जिला झांसी यूनिट द्वारा श्री राकेश कुशवाहा को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद आज इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है. जबकि इनको पार्टी में अनुशासन हीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है. जिसकी वजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
बीके गौतम नए जिलाध्यक्ष बने
बसपा ने प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को निष्कासन करने के साथ ही जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को हटाकर झांसी के बीके गौतम को नई जिमेदारी दी है. वहीं रवि मौर्य को जिला प्रभारी, कालपी के पूर्व चेयरमैन जगजीवन अहिरवार को मंडल प्रभारी झांसी, कालपी से विधान सभा में पूर्व प्रत्याशी रहे श्याम पाल उर्फ छुन्ना पाल को मंडल प्रभारी झांसी और डॉ बृजेश जाटव को मंडल प्रभारी झांसी बनाया है.
- Get link
- Other Apps
Comments