''हम राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि ''राम नाम सत्य'' भी करवा देते हैं…'', बोले CM योगी

 


सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अलीगढ़ के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देखो हम राम को लाते ही नहीं है। बल्कि जो लोग बेटियों और व्यापारियों के लिए खतरा बनते हैं उनका राम नाम सत्य भी कर देते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान वह भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से अपील करते हुए अपने शासन की मजबूती पर बात करना नहीं चूकते हैं. अलीगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘किसी ने सोचा होगा कि बेटी और व्यापारी रात में भी सुरक्षित निकल सकते हैं. हम सिर्फ राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, उसका ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं.’ 

सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम का नाम लेकर जीवन-यापन करते हैं. राम के बिना कोई काम नहीं. लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, तो उसका 'राम नाम सत्य' तय है. 10 साल पहले जो सपना था आज वो हकीकत बना है. इसलिए बना है कि आपके एक वोट की कीमत ने बनाया है. 

वोट हमारा, तो पाप के भागीदार भी हम 

एक वोट गलत लोगों को जाता था, देश भ्रष्टाचार के आकंट में डूबता था. अराजकता और उपद्रव में डूबता था… कर्फ्यू लगता था. अराजकता फैलती थी. गुंडागर्दी फैलती थी. वोट हमारा, तो पाप के भागीदार तो हम ही को बनना है. जब गलत लोगों को वोट देंगे, तो ये होगा. 

सीएम योगी ने कहा कि इसीलिए कह रहा हूं कि हमारा एक वोट आपने पीएम मोदी को दिया, मोदी के नाम पर दिया, तो मोदी की गारंटी आपके भविष्य को बनाती हुई दिखती है. आप देखो वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट बन रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर, निवेश, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, फैक्ट्रियां बन रही हैं

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल