शिवराज ने कहा- सांसद बनूंगा, लोग बोले- मुख्यमंत्री बनोगे: पूर्व CM का पांढुर्णा की जनता को जवाब- ऐसे कह रहे, जैसे आपको ही बनाना है


 

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दल जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस जहां अधिक से अधिक सीटों पर काबिज होने भरसक प्रयास में लगी हुई है इस बार भाजपा कांग्रेस का पूरी तरफ से सफाया करने के प्रयास में है। छिंदवाड़ा लोकसभा में भाजपा का लंबे समय से खाता नहीं खुला है जिसे इस बार जीतने के लिए भाजपा पुरजोर कोशिश कर रही है। छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ हैं। छिंदवाड़ा सीट पानेे की होड़ में अब तक भाजपा के मु यमंत्री डॉ. मोहन यादव पांच बार छिंदवाड़ा क्षेत्र में सभा कर चुके हैं। इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में सभा को संबोधित करने पहुंचे

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौहान से जनता ने कहा, भाई साहब, आप मुख्यमंत्री बनोगे। इसके जवाब में शिवराज मुस्कराते हुए बोले, ऐसे कह रहे हैं जैसे आपको ही मुझे मुख्यमंत्री बनाना है। शिवराज ने पांढुर्णा के बड़चिचोली में सोमवार को छिंदवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में सभा को संबोधित किया।

शिवराज से जनता बोली आप मुख्यमंत्री बनोगे 

शिवराज ने आगे कहा कि हमारे उम्मीदवार बंटी साहू भी दिन और रात आपकी सेवा करेंगे। अगर मैं भी सांसद बन जाऊंगा तो थोड़ा-बहुत धर्म मैं भी निभाऊंगा। मामा भी तो बुरा नहीं है। शिवराज के इतना कहते ही लोग बोले कि आप मुख्यमंत्री बनोगे। इसके जवाब में शिवराज ने कहा कि 'ऐसे कह रहे, जैसे आपको ही बनाना है। फिर बोले कि मेरा एक प्रण पक्का है, आपके सेवक का, वो जन्म भर रहेगा। 

धर्म मैं भी निभाउंगा

पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलवाया कि हमारे उम्मीदवार बंटी साहू दिन-रात लगातार आपकी सेवा करेंगे। अगर मैं भी सांसद बन जाऊंगा तो थोड़ा-बहुत धर्म मैं भी निभाऊंगा। आपका मामा भी तो बुरा नहीं है। उनके इतना कहते ही लोग बोले कि आप मुख्यमंत्री बनोगे। इसके जवाब में पूर्व सीएम ने कहा, मेरा एक पक्का प्रण है, आपके सेवक का, वो जन्म भर रहेगा।

क्या करोगे ऐसे सांसद का 

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं नाम लेकर किसी की बुराई नहीं करता, लेकिन हिसाब-किताब तो मांगो कि 5 साल में किया क्या है? लेना न देना, मगन रहना, बाकी कुछ किया ही नहीं है। क्या करोगे ऐसे सांसद का?

पांढुर्णा के बड़चिचोली से शिवराज छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा के लिए रवाना हुए। इसके बाद उनकी जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत आने वाले तामिया के चावलपानी गांव में सभा है। यहां से वे होशंगाबाद लोकसभा के ग्राम पिपरिया जाएंगे। विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा आए थे। इसके बाद सोमवार को वे चुनावी सभा करने आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब तक 5 बार छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल