नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ FIR


 रायपुर: लोकसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच के मामले ने तूल पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई का आदेश दिया है। शुक्रवार दोपहर महंत के खिलाफ आयोग ने कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद राजनादगांव सिटी पुलिस ने धारा 506 के तहत महंत पर केस दर्ज कर लिया है। चरणदास महंत ने तीन अप्रैल को राजनादगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने वाला सांसद चुनने की अपील की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर छत्तीसगढ़ में भी भाजपाइयों ने आक्रामक रवैया अपनाया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाबी हमला करते हुए कहा था कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारें। महंत कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्टार प्रचारक के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी सीधे एक्शन नहीं ले सकते। इसलिए देश के मुख्य निर्वाचन आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है

कौन हैं चरणदास महंत?

डॉ चरण दास महंत के लिए कहा जाता है कि वह सरल, सहज और मृदुभाषी नेता हैं। चरण दास महंत अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से विधायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। महंत को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। अर्जुन सिंह को वह अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। डॉ चरण दास महंत की गिनती छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेताओं में होती है। चरण दास महंत सक्ती सीट से विधायक हैं। 2023 के चुनाव में बीजेपी के खिलावन साहू को हराकर जीत दर्ज की थी। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश विधानसभा के दो बार विधायक रहे। महंत, मुंगेली जिले के सरगांव के रहने वाले हैं। चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत अभी कोरबा लोकसभा सीट से सांसद हैं।

चरण दास महंत सक्ती सीट से विधायक हैं। 2023 के चुनाव में बीजेपी के खिलावन साहू को हराकर जीत दर्ज की थी। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश विधानसभा के दो बार विधायक रहे। महंत, मुंगेली जिले के सरगांव के रहने वाले हैं। चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत अभी कोरबा लोकसभा सीट से सांसद हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल