फिरोजिया के खिलाफ बयानबाजी PCC चीफ जीतू को पड़ सकती है भारी,कोर्ट जाएंगे उज्जैन सांसद

 



MP News: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कर्मभूमि उज्जैन में मौजूदा भाजपा सांसद और प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का वजन कैसे काम हुआ है ? इस पर जोरदार राजनीति हो रही है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक अनिल फिरोजिया ने 2 साल पहले ऑपरेशन करवा कर अपना वजन कम किया है जबकि इस मामले में लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का कहना है कि वह इस बयान को लेकर न्यायालय की शरण लेंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भले ही नेताओं की बात और वादों के वजन पर चर्चा नहीं हो रही हो लेकिन उनके शरीर के वजन पर जरूर राजनीति शुरू हो गई है. उज्जैन आलोट लोकसभा सीट पर आमसभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि 2 साल पहले उज्जैन के सांसद ने ऑपरेशन के जरिए अपना वजन कम किया था लेकिन उन्होंने संसदीय क्षेत्र की जनता से कहा कि उन्होंने मेहनत करके यह वजन कम किया है.

दूसरी तरफ लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चुनौती स्वीकार करते हुए उन्होंने 6 महीना में 32 किलो वजन कम किया था. वे ऑपरेशन की बात से इंकार कर रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि वे इस बयान को लेकर जीतू पटवारी के खिलाफ न्यायालय की शरण लेंगे.

वजन को लेकर यह था पूरा मामला

साल 2022 में तत्कालीन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन में आयोजित सड़कों के उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनिल फिरोजिया का वजन बहुत ज्यादा है. यदि वह अपना वजन आने वाले समय में काम करते हैं तो 1 किलो वजन कम करने पर 1000 करोड़ की सौगात उज्जैन संसदीय क्षेत्र को दे दूंगा. उस समय अनिल फिरोजिया का वजन 135 किलो था. उन्होंने कुछ ही महीना में 32 किलो वजन कम कर लिया. 

उज्जैन संसदीय क्षेत्र को मिली 2300 करोड़ की सौगात

उज्जैन के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का कहना है कि उनके वजन कम करने के बाद जब वह केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास पहुंचे थे तो उन्होंने उज्जैन जिले को 2300 करोड रुपए की सौगात दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वजन कम करने पर अपना वादा पूरा किया था. 

कांग्रेस ने लगाया यह आरोप 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह आरोप लगाया कि अनिल फिरोजिया ने ऑपरेशन के जरिए अपना वजन कम किया और लोगों को व्यायाम तथा डाइट प्लान के जरिए वजन कम करने की बात बताई. पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि फिरोजिया ने अपने कार्यकाल में किसी भी व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल होने के लिए कभी नहीं पहुंचे. पहले भी विधानसभा चुनाव में महेश परमार ने अनिल फिरोजिया को हराया था

इस बार फिर इतिहास दोहराने की बारी है. बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का कहना है कि साल 2018 में झूठ के बल पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इस बार चुनाव में सारा हिसाब किताब बराबर हो जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल