दिग्विजय सिंह के बयान पर PM मोदी का पलटवार,देशविरोधी कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही

 


Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के करौली में रैली को संबोधित किया। यहां पीएम ने तमिलनाडु के पास स्थित कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को देने पर कांग्रेस के फैसले पर जमकर निशाना साधा।

पीएम ने कच्चातिवु द्वीप पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 'क्या कच्चातिवु पर कोई रहता है' वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा कि रहता नहीं है तो क्या दे दोगे? ऐसे होती है देशसेवा? ये है इनकी मानसिकता। इनके लिए देश का खाली हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास के एक द्वीप, कच्चातिवु, को श्रीलंका को दे दिया था। इस देश विरोधी कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही है। कल ही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा है कि कच्चातिवु पर कोई रहता है क्या। रहता नहीं है तो क्या दे दोगे? ऐसे होती है देशसेवा? ये है इनकी मानसिकता। इनके लिए देश का खाली हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है।

कच्चातिवु पर कांग्रेस ने क्या कहा?

चूंकि कच्चाथीवू एक चुनावी मुद्दा बन गया है, खासकर तमिलनाडु में, जहां बीजेपी बड़े पैमाने पर लाभ का लक्ष्य बना रही है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के दावे निराधार थे और उन्होंने केवल एक एजेंडा बनाने की कोशिश की। कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी सरकार की पहले यह राय थी कि कच्चातिवु द्वीप अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के श्रीलंकाई हिस्से में पड़ता है और इसे न तो अधिग्रहित किया गया है और न ही सौंपा गया है।

उस द्वीप पर कौन रहता है?

यह घटनाक्रम पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस और उसके सहयोगी दल DMK पर ताजा हमला बोलने और उन पर कच्चातिवु द्वीप मुद्दे पर देश को अंधेरे में रखने का आरोप लगाने के कुछ ही घंटों बाद आया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि "उस द्वीप पर कौन रहता है? मैं ये सवाल पूछना चाहता हूं?" उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''मोदी जी बिना किसी सिर-पैर के बकवास करते हैं।"

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल