जनशिक्षा केंद्र गरेंठी में 12 साल से मात्र 80 फीट का रास्ता नहीं बन सका। (ब्लॉक चंदेरी अंतर आने वाली ग्राम पंचायत गरेंठी )
जनशिक्षा केंद्र ऑफिस है बहा पर 31स्कूलों का ऑफिस बना हुआ है यह पर प्रति माह जन शिक्षण केंद्र पर मीटिंग होती है और कामकाज के लिए 31 स्कूलों के शिक्षक लोग उपस्थित होते हैं बरसात के समय आने जाने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि सड़क से मात्र 80 फीट का रास्ता नहीं बन सका बड़े-बड़े विकास के दावे करने वाली ग्राम पंचायत मे पिछले 12 सालों में कई सरपंच आए और गय लेकिन 80 फिट यह रास्ता नहीं बाना पाय शिक्षक लोग ऑफिस में जाने के लिए बारिश में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है पुस्तक सामग्री आने जाने में वितरण के लिए जब लोडिंग गाड़ी कीचड़ में फंस जाती है बड़ी मुश्किल से मशक्कत करने के बाद वहां से निकालना पड़ता है।
ग्रामवासी
राजेंद्र सिंह सोलंकी वार्ड पंच का कहना है कि दीए तले अंधेरा है।
पिछले 12 सालो मै अभी तक जो सरपंच बनने के बाद विकास पर ध्यान काम होता है और कहीं ध्यान जादा होता है।
Comments